क्वारंटीन हुए लोगों का मनोरंजन कर रही कुम्हारी पुलिस

दमोह। जिले के हटा अंतर्गत क्वारंटीन सेंटर में ठहरे लोगों को तनाव मुक्त करने के उद्देश्य से कुम्हारी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक श्याम बेन द्वारा गीतों की प्रस्तुति देकर मनोरंजन किया गया। वहीं लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए पुलिस द्वारा यह पहल की गई है। कुम्हारी थाना प्रभारी श्याम बेन, नियमित रूप से क्वारंटीन सेंटर में लोगों के बीच कुछ समय बिताकर कई धार्मिक भजनों और स्वरचित गीतों को गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। वहीं इसके अलावा पुलिस द्वारा जरूरी सामान भी उपलबध कराया जाता है।

https://youtu.be/HhdY8_jlyUU

थाना प्रभारी बेन की माने तो इन दिनों क्वारंटीन सेंटरो में लोग हींन भावना और कुंठा के कारण ग्रसित होकर आत्मघाती कदम उठाने लगे हैं,सेंटरों से भागने के मामले भी सामने आ रहे हैं, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिहाज से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत नवाचार कर लोगों के बीच जाकर उन्हें सम्बल प्रदान कर गीतों और भजन संध्या के माध्यम से मनोरंजन करती ताकि उनका समय आसानी से व्यतीत हो जाए कोरोनटाइन् सेंटर पर लोंगो को बोरियत का अहसास न हो।

बता दे कि कुम्हारी थाना पुलिस लॉक डाउन के बाद से ही लगातार समाज मे उत्कृष्ट कार्य कर रही है थाना प्रभारी श्याम बेन लोगों को सोशल डिस्टेंस,जागरूकता सहित सैकड़ो लोगों को भोजन ,कपड़ा,अन्य सामग्री सहित जरूरतमंदों को नकद राशि देकर समाज के लिए आदर्श बन चुके हैं।

You May Also Like

More From Author