दमोह। कोरोना संक्रमण जैसे खतरे को नजरअंदाज करते देश के कई हिस्सो में अब पानी को लेकर भी ग्रामीण मशक्कत करते नजर आए रहे है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले से सामने आया है जहां गांव से करीब 2 किलोमीटर पथरीले मार्ग पर चलने के बाद भीषण गर्मी में ग्रामीणों को उस जल स्त्रोत से पानी लाना पड़ता है जिसमें से मवेशी भी पानी पीते हैं।
दरअसल दमोह जिले के जलना सहित आसपास के ग्रामीणजन पानी के लिए अपने घरों से लगभग 2 किमी का सफर करने के बाद पानी भरने के लिए झिरिया नाला पहुंचते जिसमें से मवेशियों द्वारा भी पानी पिया जाता है।
ग्रामीण महिला ने बताया कि कई फीट नीचे उतरकर पानी भरना पड़ता है जबकि गांव में नल लगा है जिसमें से पानी नहीं निकलता है। वहीं एक युवक ने बताया कि शिकायत किए जाने के बाद कोई अधिकारी मौके पर सुध लेने नहीं पहुंचे।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More