चट्टानों के बीच से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण, कोरोना के दौरान अब पानी को लेकर परेशानी

दमोह। कोरोना संक्रमण जैसे खतरे को नजरअंदाज करते देश के कई हिस्सो में अब पानी को लेकर भी ग्रामीण मशक्कत करते नजर आए रहे है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले से सामने आया है जहां गांव से करीब 2 किलोमीटर पथरीले मार्ग पर चलने के बाद भीषण गर्मी में ग्रामीणों को उस जल स्त्रोत से पानी लाना पड़ता है जिसमें से मवेशी भी पानी पीते हैं।

https://youtu.be/FgTXfSnqJkA

दरअसल दमोह जिले के जलना सहित आसपास के ग्रामीणजन पानी के लिए अपने घरों से लगभग 2 किमी का सफर करने के बाद पानी भरने के लिए झिरिया नाला पहुंचते जिसमें से मवेशियों द्वारा भी पानी पिया जाता है।

ग्रामीण महिला ने बताया कि कई फीट नीचे उतरकर पानी भरना पड़ता है जबकि गांव में नल लगा है जिसमें से पानी नहीं निकलता है। वहीं एक युवक ने बताया कि शिकायत किए जाने के बाद कोई अधिकारी मौके पर सुध लेने नहीं पहुंचे।

You May Also Like

More From Author