प्रदेश में यूरीया की किल्लत, बुरहानपुर के लोनी पहुंचे कृषि विभाग अधिकारी

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में यूरीया की किल्लत के बाद प्रदेश सरकार ने यूरीया और खाद्य की जांच के लिए कृषि विभाग को चेताया है जिसके चलते बुरहानपुर के ग्राम लोनी स्थित वृहत्ताकार सरकारी सेवा समिती में फर्टीलाईजर और यूरीया का निरीक्षण करने कृषि उपसंचालक मनोहर सिंह देवके और सहकारीता विभाग के उपायुक्त जेएल बर्डे निरीक्षण करने पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक समिती में उर्वकर के गोडाउन के निरीक्षण में भंडारीत उर्वरक और पीयूएस मषीन में स्टाॅक का ना मिलने पर लापरवाही मानी गई जबकि मौके पर पीयूएस मषीन का ना मिलना और स्टाॅक की सही स्थिती पता नहीं होने की जानकारी मिली।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author