Headlines
Childrens Day

दतिया गर्ल्स स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

दतिया। राष्ट्र निर्माण के प्रति बच्चों के योगदान और उन्हें शिक्षित करने वाले शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का आह्वान 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन के मौके पर दतिया शासकीय कन्या महाविद्यालय क्रमांक 1 में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सिंह एवं दतिया कलेक्टर बीएस जामोद शामिल हुए।

जिला कलेक्टर ने विद्यालय के शिक्षकों को शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को संस्कारवान शिक्षा एवं उनके दायित्वों के निर्वाहन करने के प्रति शपथ भी दिलाई। इस मौके पर सबसे खास तो यह था कि बच्चों ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रीति-रिवाजों को लेकर विद्यालय की जमीन में अपने हाथों से रेत और मिट्टी की सहायता से ऐसा डायग्राम तैयार किया जिसे देखकर सभी अचंभित हो गए।

बाल दिवस के मौके पर जिला कलेक्टर ने स्कूली बच्चों से राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया तो बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वच्छता का संदेश भी दिया।

Back To Top