सुरखी में लगभग डेढ़ करोड के विकास कार्यों का उद्घाटन

सुरखी। सागर जिले के सुरखी पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यों का उद्धघाटन किया। बता दें कि सुरखी पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करीब दो करोड़ रुपये के कार्यों का उद्घाटन किया। मीडिया से रूबरू हुए मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि सुरखी में शादी घर के लिए लगभग 20 लाख रूपए, बस स्टेंड प्रतीक्षालय के लिए लगभग 25 लाख रूपए तथा सड़क निर्माण के लिए लगभग 60 लाख रूपयों की स्वीकृति दी गई है।

मंत्री बोले कि वह भूमिपूजन पर नहीं बल्की सीधा उद्धघाटन पर विश्वास रखते हैं और विकास कार्य शुरू हो चुके हैं, काम में गुणवत्ता अच्छे होने के निर्देशद तीन से चार महिने में अमल होने की बात कहीगोविंद सिंह ने कहा भूमि पूजन पर नहीं  सीधा कार्यो का उद्घाटन करता हूं।उद्घाटन कार्य मे मंगल भवन, यात्रीपृतिक्षालय,शमशान बाउंड्री बाल सहित अनेकों सी सी रोड शामिल हैं।

 

You May Also Like

More From Author