स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में मना बाल दिवस, बच्चों ने किया रैम्प वाॅक

विदिशा। स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल विदिशा में चिल्ड्रंस डे यानि बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूल चेयरमेन योगेंद्र सिंह राणा ने बताया कि जहां एक ओर सीनियर बच्चों के लिए खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ तो वहीं प्रायमरी के बच्चों के लिए रैम्प वाॅक का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खूब तालियां बटोरीं। वहीं छोटे बच्चों के लिए आॅडिटोरीयम में कार्टून सिनेमा भी दिखाई गई जिसमे टाॅम एंड जेरी तथा वूल्फ एंड सेवेन गोट्स का प्रदर्षन किया गया।

बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए चैपाटी भी सजाई गई थी जिसमे चायनीज, चाट चैपाटी, आईसक्रीम एवं अन्य खाने की सामग्री उपलब्ध रहीं। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्राचार्य विजय तिवारी के साथ स्कूल स्टाफ ने बच्चों को चिल्ड्रंस डे पर शुभकामनाएं दीं।

You May Also Like

More From Author