20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक कृषि यंत्री

देवास के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में उज्जैन लकायुक्त टीम द्वारा सहायक कृषि यंत्री को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। लोकायुक्त डीएसपी शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि कृषि योजना के अंतर्गत किसान ने हाईटेक हब का केन्द्र स्थापित किया था और लगभग 53 लाख रूपयों के कृषि यंत्र खरीदी जिसमें 40 प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है। लेकिन सब्सिडी का लाभ लेने से पहले सहायक कृषि यंत्री द्वारा सत्यापन किया जाता है जिसके एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। वहीं जगदीश पाटीदार की शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त टीम ने सहायंक कृषि यंत्री को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।

You May Also Like

More From Author