पीथमपुर। मध्य प्रदेश का सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर, श्रमिकों की कमी के कारण जूझ रहा है। एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में श्रमिकों की कमी से उत्पादन ठप होने की दिशा में हैं।
पीथमपुर के प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड एचआर हेड एचएस झा और फ्लेक्सीटफ लिमिटेड एचआर हेड, मनोज द्विवेदी से जब हमने बता की तो पता चला कि पीथमपुर में हर दिन 10 से 12 लाख श्रमिकों की जरूरत होती है, लेकिन लाॅकडाउन के बाद बड़ी संख्या में श्रमिक अपने अपने घर लौट चुके हैं जो कि अनलाॅक के बाद भी अब वापस नहीं लौटे हैं। उद्योगपतियों का मानना है कि श्रमिकों के आधार पर चलने वाले उद्योगों को कुशल कर्मचारियों के आभाव में काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के एचआर हेड एचएस झा की माने तो लगभग 80 प्रतिशत श्रमिक अपने अपने घर जा चुके हैं जिसके कारण अब इंडस्ट्री को ट्रैक पर लाने में परेशानी हो रही है। बताया गया कि 6500 श्रमिकों का फोर्स पहले कम्पनी में था जो अब 2800 तक सीमित हो चुके हैं, जिसके कारण उत्पादन का काम प्रभावित हो रहा है।
लाॅकडाउन के दौर में पूरे विश्व में अधिकतर गतिविधियां थम सी गई है तो वहीं अब अनलाॅक के दौरान धीरे-धीरे सभी गतिविधयां पटरी पर लौटने भी लगी है, लेकिन पीथमपुर में अधिकतर श्रमिकों के आधार पर चलने वाले उद्योग श्रमिकों की कमी के कारण नुकसान उठा रहे हैं।
फ्लेक्सीटफ लिमिटेड एचआर हेड, मनोज द्विवेदी ने बताया कि पीथमपुर में 10 से 12 लाख श्रमिकों जरूरत हर दिन होती है, बताया गया कि दो तीन महिने में परिवर्तन नहीं हुआ था तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता है, वहीं दूसरी ओर यातायात बाधित होने के कारण भी श्रमिकों के उद्योगों तक नहीं पहुंचाना एक बड़ा कारण बताया गया।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More