सादलपुर स्टेशनरी दुकान पर शिक्षा विभाग दल ने मारा छापा

धार। जिले के सादलपुर में निजी स्कूलों की किताबें बाजार में स्टेशनरी संचालक द्वारा मनमाने दामो पर बेचने तथा अभिभावकों को काॅपी और बुक का सेट ही खरीदने के लिए दबाव बनाए जाने की शिकायत मिल रही थी, इसकी शिकायत मिलने पर सादलपुर की स्टेशनरी दुकान पहुंचे शिक्षा विभाग के दल ने जांच पड़ताल की।

जानकारी के मुताबिक एक ही दुकान से काॅपी बुके के सेट बेचने की शिकायत पर शिक्षा विभाग के दल ने छापा मारा जहां सेट तथा बिना सेट के काॅपी बुक उपलब्ध थी लेकिन उनमें एनसीईआरटी की किताबें कम जबकि प्राइवेट पबलिशर्स की किताबें ज्यादा पाई गई। हालांकि स्कूल संचालकों से किताबों की सूची मंगाई गई है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author