पुलिस ने कुत्ते को दिया संरक्षण, हत्या के आरोप में जेल में बंद है मालिक

बीना। सागर जिले के बीना में विगत दिनों जमीन विवाद के दौरान एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई हत्या के बाद पूरा आरोपी परिवार जेल की सलाखों के पीछे हैं वहीं दूसरी ओर हत्यारे परिवार का लैब्राडोर कुत्ता कई दिनों से भूखा रहने के बाद बेसहारा हो गया था जिसके भरण पोषण की जिम्मेदारी छोटी बजरिया पुलिस चैकी ने उठाई है।

दरअसल में 21 जून को बीना के गणेश वार्ड में गोली मारकर परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद परिवार के 6 लोग सलाखों के पीछे है। बता दें कि लैब्राडोर कुत्ते का नाम सुल्तान है जिसकी हालत का पता चलने पर घटना के 5 दिन बाद छोटी बजरिया पुलिस चैकी प्रभारी मनीषा तिवारी, कुत्ते को पुलिस चैकी ले आईं जिसको खाने योग सामग्री के साथ पुलिस परिवार का प्यास मिलने लगा है।

You May Also Like

More From Author