Headlines
Pratibha Synthetic Company

प्रतिभा सिंथेटिक कम्पनी की प्रदूषण नियंत्रण की ओर पहल

पीथमपुर। सरकार जहां जल एवं वायु प्रदूषण को लेकर उद्योगों पर नित नए नियम लागू कर रही है तो वहीं पीथमपुर की एक कम्पनी भी इसओर कदम से कदम मिलाकर समाज के प्रति जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है। बता दें कि धार जिले के पीथमपुर की प्रतिभा सिंथेटिक कम्पनी में विश्व स्तर के प्रदूषण नियत्रण यंत्र स्थापित किए किए गए है जिसमें जल प्रदूषण प्रमुख है। पीथमपुर में संभवतः एक मात्र कारखाना बन गया है जहाँ 97 प्रतिशत पानी रिसाइकिल कर वापस उपयोग किया जा रहा है। वही शेष 3 प्रतिशत पानी को वाष्पीकृत कर जल प्रदूषण पर अंकुश लगाने का कार्य किया जाता है।

जानकारी के मुताबिक प्रतिभा सिंथेटिक कम्पनी द्वारा पिछले 5 वर्षों में पानी के प्रदूषण को कम करने के लिए करोड़ों रूपयों का प्लांट स्थापित किया गया है जिससे कम्पनी में उपयोग किया जाने वाला पानी रीसाइकिल के बाद उपयोग में लिया जा रहा है।

बता दें कि कम्पनी में 8 हजार मजदूर कार्यरत है जिनसमें से लगभग 4 हजार महिलाकर्मियों को स्थान दिया गया है। हालांकि अपने कार्य से प्रतिभा सिंथेटिक कम्पनी प्रबंधने एक राष्ट्रस्तरीय सोच को लेकर सराहनीय कार्य किया है।

Back To Top