Headlines
swachh survekshan 2020 pithampur

पीथमपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण के टाॅप 10 में लाने का प्रयास

पीथमपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण में पीथमपुर को टाॅप 10 में शुमार करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है जिसमें सफाई कर्मचारियों का काफी बड़ा योगदान है। दरअसल कड़ाके की ठंड के बाद भी सफाई कर्मचारियों द्वारा देर रात तक सफाई कर नगर को स्वच्छ रखने का प्रयास कयिा जा रहा है। धार जिले का पीथमपुर, एशिया का सबसे बड़ा ओद्योगिक क्षेत्र माना जाता है जहां स्वच्छता को लेकर लोगों की निगाहे टिकी हुईं हैं।

मध्यप्रदेश की शान कहे जाने वाले पीथमपुर में इन दिनो स्वच्छता में भी पूरी जोर शोर से स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में पीथमपुर 68वी रेंक से ऊपर उठकर 61 वी रेंक पर पहुचा था और इस बार पीथमपुर प्रशासन टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता दिखाई दे रहा है। हालांकि देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन की यह मेहनत क्या रंग लाती है।

Back To Top