Headlines
DHar board exam

परीक्षा केंद्र में सिख छात्र की पगड़ी उतरवाई, धार सिख समाज ने की घोर निंदा

धार। जिले में बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचे एक सिख समुदाय के छात्र की पगड़ी उतरवाने का मामला सामने आया है जिसके बाद जिले की सिख समाज ने इसका पुरजोर विरोध किया तो फिर तत्काल ही परीक्षा केंद्र की सहायक केन्द्राध्यक्ष को हटा दिया गया। दरअसल धार जिले के धामनोद निवासी एक सिख छात्र हरपालसिंह कक्षा 12 वी की परीक्षा देने परीक्षा केन्द्र पहुंचा जहां एक्जाम हाॅल में छात्र की पगड़ी उतरवाकर चेकिंग की गई।

जहां एक ओर छात्र, हरपाल सिंह ने बताया कि शिक्षिका द्वारा रोका गया और फिर शिक्षक ने पगड़ी खोलकर चेक किया। वहीं छात्र ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। तो वहीं दूसरी ओर धार सिख समाज अध्यक्ष जसबीर सिंह ने इसकी घोर निंदा करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हालांकि इस मामले में आदिवासी विकास विभाग उपायुक्त, ब्रजेश पाण्डे ने बताया कि सहायक केंद्र अध्यक्ष को हटा दिया गया जबकि कथन लेने के बाद कार्रवाई की बात कही।

Back To Top