शिवपुरी पुलिस ने युवक को जमकर पीटा, अतिक्रमण हटाने का विरोध

शिवपुरी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विरोध कर रहे युवक को पुलिस द्वारा लाठी से जमकर पीटने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान युवक द्वारा पत्थर फेंकने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में युवक पर लाठी बरसा दीं, और फिर अभिरक्षा में लेकर थाने ले जाया गया।

दरअसल यह वीडियो शिवपुरी का है जहां शहर के बायपास मार्ग को चैड़ा करने के लिए प्रशासनिक द्वारा अतिक्रमण हटाने मुहिम चलाई जा रही थी वहीं इस दौरान एक युवक द्वारा भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया तो पुलिस ने युवक पर लाठियां बरसा दीं।

जानकारी मिली है कि पोहरी रोड के नए बस स्टैड के सामने युवक की दुकान को अतिक्रमण बताकर जेसीबी मशीन से हटाते समय युवक द्वारा यातायात प्रभारी रणवीर सिंह से हाथापाई की गई जिसके बाद पुलिस ने युवक को लाठी से पीटा और फिर थाना कोतवाली ले जाया गया।

हालांकि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के निर्देश पर चलाई जा रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम में अफसरों पर भेदभाव और मनमानी के आरोप तो पहले भी लगे है, लेकिन शिवपुरी में युवक से हुई मारपीट के बाद यह मुहिम विवादों में आ गई है।

You May Also Like

More From Author