चुनाव के चलते यात्री वाहनों की आई कमी, ग्वालियर आरटीओ ने की पूर्ती

ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा में 12 मई को मतदान होना है जिसके मद्देनजर बड़े वाहनों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारियों के आवागमन के लिए लगाया है। इस कारण आमयात्रियों के लिए हुई वाहनों की कमी ग्वालियर परिवहन विभाग द्वारा पूर्ती की गई है।

आरटीओ अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि ग्वालियर में 425 बड़े वाहनों की आवश्यकता है। वहीं आसपास के जिलों में भी बसों की संख्या कम है जिनकी पूर्ती करते हुए दतिया को 50 वाहन, शिवपुरी को 80 वाहन, श्योपुर को 70 वाहन, भिंड को 40 वाहन तथा मुरैना को 20 वाहन भेजे गए है।

हालांकि दूसरी ओर परिवहन विभाग द्वारा बुलाए गए लगभग 20 स्कूल वाहन के मौके पर नहीं पहुचने के कारण परमिट कैंसल कर दिए गए है जबकि 30 से अधिक प्राइवेट बसों के भी मौके पर नहीं पहुंचने की जानकारी दी गई।

You May Also Like

More From Author