Headlines
Gwalior Summer Night Mela

बड़ी घटना का सबब बन सकते हैं जगह जगह झूल रहे बिजली के तार

ग्वालियर। शहर में लगे समर नाईट मेले में विद्युत सप्लाई तो की जा रही है लेकिन बिजली के तारों को खुले में ही छोड़ दिया गया है जिससे कभी भी अप्रीय घटना घटित हो सकती है। दरसअसल ग्वालियर में माधव राव सिंधिया समर नाईट मेले को लगे 15 दिन से अधिक हो चुके हैं लेकिन मेले की लाचार व्यवस्थाएं साफ देखने को मिल रहीं हैं।

मेले में बिजली के खुले तार लटके हुए होने के संबंध में जब बिजली कर्मचारी, राजेश शर्मा से बात की गई तो बताया गया कि मेले में बिजली का ठेका उनका नहीं है। बिजली के खुले तार पड़े होने की शिकायत मेला प्राधिकरण से की गई थी जिन्होने इसको लेकर कोई भी विशेष ध्यान नहीं दिया। बताया गया कि सुनवाई नहीं हो रही है तो निजी व्यवस्था कर ही बिजली के तारों को ढक दिया जाएगा।

हालांकि बिजली कर्मचारी के इस बयान से साफ पता चलता है कि मेला प्राधिकरण मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कितना सजग है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या मेला प्राधिकरण व्यवस्थाएं सुधार पायेगा या फिर यूहीं व्यवस्थाएं लाचार पड़ी रहेंगी।

Back To Top