ग्वालियर भाजपा-कांग्रेस नेता ने किया सरकार बनने का दावा

ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा में 12 मई को मतदान के दिन लोगों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़ कर मतदान करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाई। बता दें कि मतदान के दिन ग्वालियर में बादल छाए रहे जिसके कारण लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिल सकी और मतदान कुछ हद तक गर्मी के कारण प्रभावित नहीं हुआ। ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह, कांग्रेस नेता ज्योतिराज सिंधिया, भाजपा प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में मतदान किया।

मीडिया से रूबरू हुए भाजपा केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि भाजपा पूरे देश में चुनाव लड़ रही है तथा बेहतर बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा किया गया। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तोमर बोले कि कांग्रेस 200 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो बहुमत कहा से आएगी।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि मतदान करना उनका सौभाग्य है। वहीं देश के चुनाव में सत्य की जीत होगी तथा नई सोच और नई उमंग के यूपीए की सरकार केन्द्र में स्थापित होने का दावा किया गया। बताया गया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के पीछे भी ग्वालियर चंबल संभाग का काफी बड़ा हाथ है।

You May Also Like

More From Author