कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते, फिर बोले मैं नहीं कांग्रेस नेता

धार। कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने के बाद विधानसभा चुनाव लड़कर जीतने वाले एक जन्रपतिनिधि ने बयान दिया है कि वह कांग्रेस में शामिल नहीं हुए है और ना ही वह कांग्रेस के नेता हैं। बता दें एक वीडियो में विधायक हीरालाल अलावा यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि उन्होने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव तो लड़ा है लेकिन उन्होने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता नहीं ली हैं।

दरअसल धार जिले के मनावर से विधायक हीरालाल अलावा ने राहुल गांधी की सभा के बाद कांग्रेस की एकजुटता की हवा निकाल दी। विधायक ने कहा कि उन्होने कभी कांग्रेस ज्वाईन नहीं कि और न ही वह कांग्रेस हैं। दरअसल विधायक हीरालाल अलावा जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हैं जिन्होने गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकिट प्राप्त कर मनावर से चुनाव लड़ा था।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के धार जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ने मीडिया को बताया कि विधायक हीरालाल अलावा को छोटी उम्र में बहुत बड़ा पद मिला है जिसके कारण उतावले होकर या बचपने में उन्होने यह बयान दिया है। जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस के टिकट पर ही हीरालाल अलावा ने चुनाव लड़ा था और वह जीते हैं।

You May Also Like

More From Author