Headlines
Navigation Treatment System

मध्य प्रदेश का पहला नेविगेशन ट्रीटमेंट सिस्टम शुरू, ऑपरेशन के दौरान दिखता है 3D स्कैन

ग्वालियर। ग्लोबल हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता आयोजित हुई जहां इस दौरान डाॅ हरिओम शर्मा ने बताया की मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पहली बार नाक कान, गला और मस्तिष्क के लिए नेवेगशन सिस्टम यूज किया जाता है। बताया गया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पहली बार इस स्सिटम का उपयोग शुरू हो चुका है। जिसके माध्यम से सिर्फ बीमार ग्रस्त भाग को ही टारगेट कर इलाज किया जाता है।

जानकारी दी गई कि सर्जरी के दौरान कई बार दूसरे अंग भी प्रभावित होते हैं लेकिन इस नेविगेशन सिस्टम से सिर्फ बीमार ग्रस्त भाग ही टारगेट कर इलाज किया जाता है। बताया गया कि आपरेशन से पहले ही सिटी स्कैन चेहरे की संचरना को सेव कर लेता है और फिर आपरेशन के दौरान 3डी स्कैन को बताता है जिसके अनुसरण से सर्जन सटीक आॅपरेशन करता है।

Back To Top