ग्वालियर में बड़ीं भ्रूण हत्या, लेकिन अधिकारी ने अभी तक नहीं की एक कार्रवाई

ग्वालियर। मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध जिला ग्वालियर, कन्या भ्रूण हत्या के लिये काफी चर्चित है लेकिन इस संबंध में जब जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कार्रवाई को लेकर सवाल किए गए तो अधिकारी, मीडिया को गोलमोल जवाब देते नजर आए।

ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मृदुल सक्सेना ने ग्वालियर में भ्रूण हत्या के मामले में सूचना मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है जबकि अधिकारी द्वारा फिल्हाल अभी तक एक भी अल्ट्र सांउड सेंटर पर, भ्रूण हत्या के मामले में पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे अधिकारी की लापरवाही साफ नज़र आती है।

दूसरी ओर ग्वालियर में झोलाछाप डाॅक्टरों पर कार्रवाई के सवाल पर डाॅ मृदुल सक्सेना ने बताया कि पिछले हफते ही कार्रवाई की गई है। लेकिन जब मीडिया ने ऐसे डाॅक्टरों के खिलाफ केस दर्ज करवाने का सवाल पूछा तो अधिकारी ने बताया कि जब कोई मौका आता है तो प्रशासन का पूरा सहयोग लिया जाता है।

You May Also Like

More From Author