ग्वालियर में अतिथि शिक्षकों ने आंदोलन का शंखनाद किया

ग्वालियर। अतिथि शिक्षक संगठन समिति द्वारा महा आंदोलन करने शंखनाद किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के संगठन मंत्री अश्विनी यादव ने बताया कि अतिथि शिक्षक मध्य प्रदेश सरकार की शोषण नीति से परेशान होकर आंदोलन की राह पर आ गए हैं।

आरोप लगाया गया कि 13 वर्षों से लगातार अपनी मांगों को सीएम शिवराज सिंह के संज्ञान में लाया जा रहा है लेकिन कोई निर्णय नहीं लिए जाने पर अतिथि शिक्षकों ने अब आंदोलन का रास्ता चुना है। बताया गया कि मांग पूरी नहीं होने पर लगभग 70 हजार अतिथि शिक्षक एवं उनका परिवार उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे।

बता दें कि अतिथि शिक्षकों का 12 महीने का सेवाकाल पद स्थायित्व किए जाने, मानदेय के स्थान पर वेतनमान दिए जाने एवं नीति बनाकर अनुभव के आधार पर नियमित किए जाने की मुख्य मांग है।

You May Also Like

More From Author