kailash akash vijayvargiya

ये क्या कह गए कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश ? शराब बिक्री को बता दिया सरकार की मजबूरी

इंदौर, 1 जून। सरकार मानती है शराब एक बीमारी है लेकिन प्रदेश को चलाने के लिए पैसों की जरूरत है इसीलिए शराब की दुकानें खोली गईं है। ये कहना है बीजेपी के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदैार से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का। मीडिया के उलझे सवाल का जिस मासूमियत से आकाश विजयवर्गीय जवाब देकर पल्ला झाड़ना चाह रहे थे वही जवाब उन पर भारी पड़ गया।

सबसे पहले आपको सुनाते हैं आकाश विजयवर्गीय का वो पूरा वीडियो जिसमें वो शराब बिक्री को प्रदेश चलाने के लिए सरकार की मजबूरी बता रहे हैं। एक ओर तो इनका कहना है कि शराब बहुत बड़ी बुराई है, बीमारी है लेकिन दूसरी तरफ इसकी बिक्री को पैसे कमाने और सरकार चलाने का साधन बताकर अब खुद बीजेपी के ये विधयाक अपने बयान में फस चुके हैं।

Back To Top