देपालपुर। इंदौर जिले के ग्राम मेटवाड़ा में पुजारी व महाराज के बीच खेड़ापति हनुमान मंदिर की जमीन को लेकर द्वंद छिड़ गई है। जहां पागलदास महाराज (Pagal Das Maharaj) ने कंप्यूटर बाबा को निराकरण के लिए थाने बुलवा लिया तो वहीं पुजारी निलेश तिवारी ने अखिल भारतीय पुजारी संघ के संभाग संयोजक मनोज जोशी के माध्यम से पुजारियों के अधिकारों का शोषण करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पुजारी संघ के संभाग संयोजक मनोज जोशी ने कम्प्यूटर बाबा को चैलेंज दिया है कि वे अपने पद गरिमा की अवेलना कर रहे हैं। मेटवाड़ा के पुजारी नीलेश तिवारी वंश परंपरा से खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा कर रहे थे लेकिन अचानक पागल दास महाराज आकर यहां पर पूजा करने लगे। नीलेश तिवारी ने अपनी 100 वर्षीय दादा का सहरा लेकर भी अपने पक्ष में अधिकारियों के बीच बात रखी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए देपालपुर विधायक विशाल पटेल भी बेटमा थाने पहुंचे जहां महू एडिशनल एसपी धर्मराज मीणा, हातोद एसडीएम डॉ.रजनीश श्रीवास्तव, एसडीओपी आरके राय, तहसीलदार अवधेश चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार विनोद पाठक, बेटमा टीआई धीरेंद्रपालसिंह चौहान आदि अधिकारी मौजूद थे। हालांकि हातोद एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों की सुवाई कर निर्णय लेने की बात कही।
Top News Today, 23 January 2025: दुनिया भर की सुर्खियों में आज का दौर दिलचस्प… Read More
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More