पुजारी व महाराज के बीच छिड़ा द्वंद

देपालपुर। इंदौर जिले के ग्राम मेटवाड़ा में पुजारी व महाराज के बीच खेड़ापति हनुमान मंदिर की जमीन को लेकर द्वंद छिड़ गई है। जहां पागलदास महाराज (Pagal Das Maharaj) ने कंप्यूटर बाबा को निराकरण के लिए थाने बुलवा लिया तो वहीं पुजारी निलेश तिवारी ने अखिल भारतीय पुजारी संघ के संभाग संयोजक मनोज जोशी के माध्यम से पुजारियों के अधिकारों का शोषण करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

पुजारी संघ के संभाग संयोजक मनोज जोशी ने कम्प्यूटर बाबा को चैलेंज दिया है कि वे अपने पद गरिमा की अवेलना कर रहे हैं। मेटवाड़ा के पुजारी नीलेश तिवारी वंश परंपरा से खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा कर रहे थे लेकिन अचानक पागल दास महाराज आकर यहां पर पूजा करने लगे। नीलेश तिवारी ने अपनी 100 वर्षीय दादा का सहरा लेकर भी अपने पक्ष में अधिकारियों के बीच बात रखी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए देपालपुर विधायक विशाल पटेल भी बेटमा थाने पहुंचे जहां महू एडिशनल एसपी धर्मराज मीणा, हातोद एसडीएम डॉ.रजनीश श्रीवास्तव, एसडीओपी आरके राय, तहसीलदार अवधेश चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार विनोद पाठक, बेटमा टीआई धीरेंद्रपालसिंह चौहान आदि अधिकारी मौजूद थे। हालांकि हातोद एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों की सुवाई कर निर्णय लेने की बात कही।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author