Headlines
Depalpur indore

देपालपुर के शाहपुरा में भ्रष्टाचार का मामला

इंदौर। जिले के देपालपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुरा में भ्रष्टाचार होने का मामला सामने आया है। दरअसल ग्राम पंचायत शाहपुरा पर आरोप है कि सरकार द्वारा चलाए गए पानी रोको अभियान के तहत चेक डैम बनाए गए थे जिसमें भ्रष्टाचार किया गया है। जबकि सूत्रों का कहना है कि पंकज और रामकिशन नामक किसानों के खेत के पास बने पुराने शटर चेक डैम के नाम पर नये चेक डैम का रुपया निकालकर केवल मरम्मत करा दी गई।

  • चेक डैम के नाम पर राशि निकालने का आरोप
  • चेक डैम निर्माण संबंधित भ्रष्टाचार का मामला
  • जांच टीम गठित की गई, रिपोर्ट आना बाकीः अधिकारी

पंचायत इंस्पेक्टर, नर्मदा पाटले ने बताया कि मीडिया के जरिए चेक डेम, स्कूल सहित अन्य जानकारी मिली है जिसके लिए जांच टीम गठित कर दी गई है और उपचुनाव के बाद रिपोर्ट आने की बात कही गई।

वहीं मामले में देपालपुर तहसीलदार, बजरंग बहादुरसिंह ने बताया कि अधिकारी से बात की गई है जबकि जांच में तथ्य सामने आने के बाद कार्रवाई की बात कही गई।

Back To Top