Headlines
indore rain

इंदौर जिले में बारिश बनी आफत, किसानों की फसल बर्बाद

देपालपुर। इंदौर जिले में भारी बारिश अब किसानों के लिए आफत साबित हो रही है। जिले के गौतमपुरा और देपालपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सोयाबीन की फसले प्रभावित हुए है जिसके बाद अब किसान एक बार फिर सरकार से मुआवजे की आस लगाने को मजबूर है।

  • गौतमपुरा और देपालपुर क्षेत्र की फसल प्रभावित
  • किसानों की सोयाबीन की फसल हुई बर्बाद
  • नदी नाले से सटे खेतों में हुआ जलभराव
  • अब सरकार से मुआवजे की आस में किसान

दरअसल गौतमपुरा और देपालपुर क्षेत्र में किसानों की हजारों बीघा फसले भारी बारिश के कारण चैपट हो चुकी है, जिसके चलते किसानों ने प्रशासन से फसलों का सर्वे कराकर सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद ग्राम रलायता, खरसोड़ा, चम्बल, अत्यणा, नोलाना, चित्तोड़ा सहित जलोदियाज्ञान गांव में नदी नालों से सटे खेतों में पानी भराने के कारण फसलें बर्बाद हो चुकी है।

Back To Top