इंदौर में कोरोना वायरस की शांति के लिए हवन

इंदौर। जूना रिशाला नीलकंठ कालोनी में तोमर परिवार द्वारा कोरोना वायरस की शांति के लिए हवन और पूजन करया। बता दें कि 22 मार्च को कोरोना वायरस के लिए देश भर में जनता कर्फ्यू लगाया गया है, तो वहीं कोरोना वरायस की शांति के लिए इंदौर में हवन पूजन किया गया। पंडित जितेंद्र पाठक और गौरव व्यास द्वारा यह हवन कराया गया, जिन्होने बताया कि मान्यता के अनुसार हवन करने से सभी प्रकार के वायरस खत्म हो जाते है, जो कि एक वैदिक संस्कृति परपंरा है, वहीं हवन कराने से वातावरण शुद्ध होता है।

उन्होंने कहा कि विज्ञान में भी साफ है कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है। इससे किसी भी वायरस का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने अपने अनुश्ठान में पूरे विधि विधान के साथ पंडितों से मंत्रोच्चारण कर हवन कराया। साथ ही गौ मूत्र का छिड़काव भी कराया। वही पंडित जितेंद्र पाठक ने कहा कि गौमूत्र अमृत के सामान है। पूजा पाठ और गोमूत्र भी कोरोना वायरस का सटीक उपचार है। कोरोना वायरस हवा से फैलने वाली बीमारी है। यदि हवन किया जाए तो यह वारस नहीं फैलेगा।

You May Also Like

More From Author