Headlines
Heavy rain in deplapur

इंदौर जिले में भारी बारिश, देपालपुर के कई इलाके डूबे

देपालपुर। इंदौर जिले के देपालपुर में लगातार बारिश की कामना के लिए लोग भगवान का सहारा ले रहे थे वही भगवान ने जनता की ऐसी सुनी की पिछले 12 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है और आलम यह है कि अब कई इलाकों में जलभराव की स्थित बन चुकी है।

  • पिछले 12 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी बरसा
  • यशवंत सागर बांध के सभी गेट खोले गए
  • नगर सहित आसपास के गांव में बिजली गुल
  • निचले इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया

देपालपुर नगर सहित आसपास गांव में विद्युत सप्लाई करने वाला मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी पश्चिमी क्षेत्र के ग्रिड भी बारिश के पानी से अछूता नहीं रहा, बता दें कि ग्रिड के ट्रांसफार्मरों के असपास पानी भराने से क्षेत्र में विद्युत सप्लाई को भी बंद कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण यशवंत सागर बांध के सभी गेट खोले जा चुके है जबकि देपालपुर मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित हुआ है। वहीं बात करें देपालपुर और हातोद तहसील कर तो इलाके के कई गांवों जलमय हो चुके है जहां प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

Back To Top