Headlines
Krishi Vibhag depalpur

देपालपुर में मिक्स बीज की शिकायत, जांच करने पहुंची टीम

देपालपुर। इंदौर जिले के देपालपुर क्षेत्र में किसानों को मिक्स बीज बेचने की शिकायत मिलने के बाद कृषि विभाग टीम सहित प्रशासन अमला देपालपुर के बेटमा नाके स्थित संकल्प रिटेल स्टोर पर जांच करने पहुंचा, जिस जांच में उज्जैन जिले की वरदान सीड्स कम्पनी का सोयाबीन बीज अमानक पाया गया।

  • बेटमा नाका स्थित रिटेल स्टोर पर पहुंची टीम
  • वरदान सीड्स कम्पनी का बीज अमानक पाया
  • टीम ने चांदेर पहुंचकर किसानों से भी चर्चा की
  • अलग-अलग प्रकार के सोयाबीन बीज पाए गए

दूसरी ओर टीम ने चांदेर ग्राम पहुंचकर किसानों से चर्चा की और खेतों का जायजा लिया जिसमें देखा गया कि कई प्रकार के सोयाबीन बीज इसमें शामिल हैं जिसके कारण किसानों की फसल बर्बाद हुई है।

बता दें कि जांच दल में सहायक संचालक कृषि विजय जाट, वरिष्ठ कृषि अधिकारी राजेंद्रसिंह तोमर, क्षेत्रीय तहसीलदार बजरंग बहादुरसिंह एवं स्थानीय कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Back To Top