इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सबसे अधिक कोरोना के पाॅजिटिव मरीज मिल रहै, जहां एक ओर इंदौर जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या लगभग 90 हो चुकी है तो वहीं अब इंदौर जिले के बेटमा से भी एक पॉजिटिव मरीज मिला है। बेटमा से एक पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंचकर मरीज को इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल रेफर किया। जबकि अब बेटमा में कोरोना का अधिक संक्रमण ना हो, इसके प्रयास में प्रशासन जुट गया है।
देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने बताया कि कोरोना का एक मरीज पाॅजिटव पाया गया है जिसे इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल रेफर किया गया जबकि बेटमा में इलाके को सेनेटाइज कराया गया। जबकि पाॅजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति को तत्काल प्रशासन से संपर्क करने की अपील की गई। हालांकि क्षेत्र के लोगों को घर से नहीं निकलने की समझाइश दी जा रही है ।
जानकारी के मुताबिक बेटमा में जिस युवक को करोना पॉजिटिव आया है उसका नाम मोहम्मद यूनुस बताया जा रहा है जिसकी उम्र 35 वर्ष है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद यूनुस के चाचा साजिद खान निवासी इंदौर की 27 मार्च 2020 को मौत हो गई थी उससे पहले मोहम्मद यूनुस अपने चाचा साजिद से मिलने गया था। बताया जा रहा है कि मोहम्मद यूनुस और उसके पूरे परिवार को पिछले कुछ दिनों से प्रशासन ने आइसोलेट कर रखा था, लेकिन कल रात यूनुस वहां से अचानक भागकर बेटमा गया और जब आज पुलिस को पता चला कि यूनुस कोरोना पॉजिटिव है तो तत्काल एक टीम ने यूनुस को घर से इंदौर के अरविंदो हाॅस्पिटल रवाना किया।
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More