इंदौर के बेटमा से एक कोरोना पाॅजिटिव मिला

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सबसे अधिक कोरोना के पाॅजिटिव मरीज मिल रहै, जहां एक ओर इंदौर जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या लगभग 90 हो चुकी है तो वहीं अब इंदौर जिले के बेटमा से भी एक पॉजिटिव मरीज मिला है। बेटमा से एक पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंचकर मरीज को इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल रेफर किया। जबकि अब बेटमा में कोरोना का अधिक संक्रमण ना हो, इसके प्रयास में प्रशासन जुट गया है।

देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने बताया कि कोरोना का एक मरीज पाॅजिटव पाया गया है जिसे इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल रेफर किया गया जबकि बेटमा में इलाके को सेनेटाइज कराया गया। जबकि पाॅजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति को तत्काल प्रशासन से संपर्क करने की अपील की गई। हालांकि क्षेत्र के लोगों को घर से नहीं निकलने की समझाइश दी जा रही है ।

जानकारी के मुताबिक बेटमा में जिस युवक को करोना पॉजिटिव आया है उसका नाम मोहम्मद यूनुस बताया जा रहा है जिसकी उम्र 35 वर्ष है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद यूनुस के चाचा साजिद खान निवासी इंदौर की 27 मार्च 2020 को मौत हो गई थी उससे पहले मोहम्मद यूनुस अपने चाचा साजिद से मिलने गया था। बताया जा रहा है कि मोहम्मद यूनुस और उसके पूरे परिवार को पिछले कुछ दिनों से प्रशासन ने आइसोलेट कर रखा था, लेकिन कल रात यूनुस वहां से अचानक भागकर बेटमा गया और जब आज पुलिस को पता चला कि यूनुस कोरोना पॉजिटिव है तो तत्काल एक टीम ने यूनुस को घर से इंदौर के अरविंदो हाॅस्पिटल रवाना किया।

You May Also Like

More From Author