Headlines
indore

हथियार तस्कर का पीछा करते हुए इंदौर पहुंची एसओजी

इंदौर, 14 जून। राजस्थान एसओजी ने इंदौर जिले के गौतमपुरा (Gautampura, Indore) में एक गैरेज संचालक के घर से अनाज भरने की कोठी में छुपाकर रखे हथियार जब्त किए हैं। अनाज की कोठी में रखी एक रिवाल्वर, दो पिस्टल, 4 मैग्जीन और 308 कारतूस को एसओजी (Rajasthan SOG)की टीम ने जब्त किया है जिसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि अकरम नामक व्यक्ति हथियार लेकर तीन दिन पहले सलीम के घर आया था ऐसे में मुखबिर की सूचना पर राजस्थान एसओजी अकरम का पीछा कर गौतमपुरा तक पहुंची थी और अब दोनों आरोपियों को राजस्थान एसओजी अपने साथ ले गई।

राजस्थान एसओजी में पुलिस इंस्पेक्टर विजय राॅय (Vijay Roy) की 5 सदस्यीय टीम ने गौतमपुरा पुलिस बल के साथ रविवार दोपहर में गौतमपुरा के नयापुरा में गैरेज चलाने वाले सलीम खान (40) के घर पहुंची। सलीम का घर पर ही गैरेज है। उसके घर में से पुलिस को अनाज की कोठी में रखे हथियार मिले। इसके साथ ही घर में से राजस्थान के कांकरोली निवासी कृष्णकांत शर्मा के नाम का एक ब्लैंक चेक व घर के बाहर खड़ी कार जब्त की है।पुलिस ने सलीम के घर से 100 मीटर दूर बाबू शूटर के घर से रतलाम निवासी अकरम खान (28) को भी गिरफ्तार किया।

Back To Top