देपालपुर। समझौता एक्सप्रेस बम ब्लास्ट के तीन आरोपियों को आखिरकर दोषमुक्त कर दिया गया है। दरअसल 18 फरवरी 2007 को दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस के बम धमाका में लगभग 68 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले की जांच पहले हरियाणा पुलिस ने की लेकिन बाद में कई दूसरे भारतीय शहरों में इसी तर्ज के धमाकों के बाद केस की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दी गई।
जांच में इंदौर जिले के देपालपुर से राजेन्द्र विक्रम चौधरी, कमल चौहान व महू से लोकेश शर्मा को हिरासत में लिया था। केंद्र में कांग्रेस सरकार होने के कारण इन्हें हिंदू आतंकवादी घोषित करने कवायद शुरू कर दी थी। सन 2012 में आरोपी बना दिया गया जिसके बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की विशेष कोर्ट में इनका प्रकरण चला।
वहीं 20 मार्च 2019 को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की विशेष कोर्ट से अंतिम फैसला आया और देपालपुर से राजेन्द्र विक्रम चौधरी, कमल राधेश्याम चौहान व महू से लोकेश शर्मा को समझौता एक्सप्रेस बम ब्लास्ट मामले से बरी कर दिया गया। वहीं बरी होने के बाद घर पहुंचे कमल राधेश्याम चौहान का मुरखेड़ा तहसील के हातोद में जोरदार स्वागत हुआ। कमल चौहान ने गांव में आकर भगवान के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की व माता पिता के चरण स्पर्श किए। इस दौरान चौहान के ईष्टमित्रों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाएं।
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More
विदिशा के राजीव नगर स्थित CIIT कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के… Read More
विदिशा: विदिशा जिले के ग्राम ओलिंजा में श्रीकालभैरव भगवान की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर… Read More
Amarwara Republic Day 2025 Celebration: छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ… Read More
Top News Today, 23 January 2025: दुनिया भर की सुर्खियों में आज का दौर दिलचस्प… Read More