समझौता एक्सप्रेस बम ब्लास्ट के आरोपी दोषमुक्त, घर वापसी पर हुआ स्वागत

देपालपुर। समझौता एक्सप्रेस बम ब्लास्ट के तीन आरोपियों को आखिरकर दोषमुक्त कर दिया गया है। दरअसल 18 फरवरी 2007 को दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस के बम धमाका में लगभग 68 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले की जांच पहले हरियाणा पुलिस ने की लेकिन बाद में कई दूसरे भारतीय शहरों में इसी तर्ज के धमाकों के बाद केस की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दी गई।

जांच में इंदौर जिले के देपालपुर से राजेन्द्र विक्रम चौधरी, कमल चौहान व महू से लोकेश शर्मा को हिरासत में लिया था। केंद्र में कांग्रेस सरकार होने के कारण इन्हें हिंदू आतंकवादी घोषित करने कवायद शुरू कर दी थी। सन 2012 में आरोपी बना दिया गया जिसके बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की विशेष कोर्ट में इनका प्रकरण चला।

वहीं 20 मार्च 2019 को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की विशेष कोर्ट से अंतिम फैसला आया और देपालपुर से राजेन्द्र विक्रम चौधरी, कमल राधेश्याम चौहान व महू से लोकेश शर्मा को समझौता एक्सप्रेस बम ब्लास्ट मामले से बरी कर दिया गया। वहीं बरी होने के बाद घर पहुंचे कमल राधेश्याम चौहान का मुरखेड़ा तहसील के हातोद में जोरदार स्वागत हुआ। कमल चौहान ने गांव में आकर भगवान के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की व माता पिता के चरण स्पर्श किए। इस दौरान चौहान के ईष्टमित्रों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाएं।

You May Also Like

More From Author