मुरैना एसपी ने फ्लाईओवर निर्माता कम्पनी को जारी किया नोटिस

मुरैना। आगरा मुंबई एनएच 3 के मुरैना बैरियर चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण कर रही कम्पनी को पुलिस ने 7 दिवस का नोटिस देकर बताया है कि दोनों तरफ की सर्विस लैन निर्मित नहीं हुईं तो किसी भी तरह के जाम तथा दुर्घटना पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बता दें कि मुरैना से ग्वालियर, धौलपुर तथा सबलगढ़ जाने के लिये हाइवे पर आना पड़ता है। यहां निरंतर हो रहे आवागमन अवरुद्ध के कारण 1420 मीटर लम्बा फ्लाईओवर निर्मित किया जा रहा है।

इसके निर्माण से पूर्व कम्पनी को दोनों तरफ की सर्विस लैन बनानी थी, जिससे आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे लेकिन कम्पनी द्वारा सर्विस लैन का निर्माण न होने के कारण लगभग दिनभर बैरियर चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा फ्लाईओवर निर्माता कम्पनी के प्रतिनिधि को नोटिस प्रदान किया है।

You May Also Like

More From Author