भोपाल। मध्यप्रदेश में अब पंचायत चुनाव के लिए सुगबुगाहट तेज हो चुकी है और जल्द ही तारीखों का एलान किया जा सकता है। तारीखों के एलान की खबरों के बीच सरकार ने मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपने की भी तैयारी कर ली है। फिलहाल पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण होना बाकी है और आरक्षण प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया – बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 35 रुपये देकर उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। सरपंच और पंचों को ऑनलाइन नामांकन नहीं बल्कि निर्वाचन कार्यालय में जाकर ही फॉर्म भरना होगा लेकिन जिला पंचायत के लिए ऑनलाइन नामांकन होगा। वहीं जिला और जनपद में ईवीएम से वोटिंग होगी और ग्राम स्तर पर मतपत्र डाले जाएंगे।
हाईकोर्ट ने भी लिया संज्ञान – पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट भी राज्य सरकार को चुनाव जल्द कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं ऐसे में अब सभी तैयारियां पूरी की जा रहीं हैं। हालांकि एमपी पंचायत चुनाव 3 चरणों में होने की आशंका जताई जा रही है।
सुविधाओं को लेकर सख्ती – दरअसल, पंचायत चुनाव के लिए जिले स्तर पर मतदान केंद्रों का अधिकारियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण, भौतिक सत्यापन और बैठकों का दौर जारी है. बता दें कि भौतिक सत्यापन में मतदान केंद्र के लिए बनाए गए भवन, पानी की सुविधा, बिजली, अधिकारियों के लिए पहुंच मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा जिन मतदान केंद्रों पर जो सुविधाएं नहीं है वहां पर उन सुविधाओं को तत्काल लाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More