भोपाल। मध्यप्रदेश में अब पंचायत चुनाव के लिए सुगबुगाहट तेज हो चुकी है और जल्द ही तारीखों का एलान किया जा सकता है। तारीखों के एलान की खबरों के बीच सरकार ने मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपने की भी तैयारी कर ली है। फिलहाल पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण होना बाकी है और आरक्षण प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया – बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 35 रुपये देकर उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। सरपंच और पंचों को ऑनलाइन नामांकन नहीं बल्कि निर्वाचन कार्यालय में जाकर ही फॉर्म भरना होगा लेकिन जिला पंचायत के लिए ऑनलाइन नामांकन होगा। वहीं जिला और जनपद में ईवीएम से वोटिंग होगी और ग्राम स्तर पर मतपत्र डाले जाएंगे।
हाईकोर्ट ने भी लिया संज्ञान – पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट भी राज्य सरकार को चुनाव जल्द कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं ऐसे में अब सभी तैयारियां पूरी की जा रहीं हैं। हालांकि एमपी पंचायत चुनाव 3 चरणों में होने की आशंका जताई जा रही है।
सुविधाओं को लेकर सख्ती – दरअसल, पंचायत चुनाव के लिए जिले स्तर पर मतदान केंद्रों का अधिकारियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण, भौतिक सत्यापन और बैठकों का दौर जारी है. बता दें कि भौतिक सत्यापन में मतदान केंद्र के लिए बनाए गए भवन, पानी की सुविधा, बिजली, अधिकारियों के लिए पहुंच मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा जिन मतदान केंद्रों पर जो सुविधाएं नहीं है वहां पर उन सुविधाओं को तत्काल लाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
मध्यप्रदेश के Dewas में 11-12 अप्रैल की दरम्यानी रात एक गंभीर घटना सामने आई। इंदौर… Read More
छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बरधिया गांव में गोसाईं समाज का पारंपरिक जवारे विसर्जन… Read More
विदिशा: मध्यप्रदेश में एक ऐसा आध्यात्मिक स्थल उभर कर सामने आ रहा है, जिसे लोग… Read More
वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह (Saturn Planet) को कर्म, अनुशासन और न्याय का प्रतीक माना… Read More
मध्य प्रदेश में आध्यात्मिक स्थलों की चर्चा हमेशा होती रहती है। आपने बागेश्वर धाम सरकार… Read More
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी सरकार के खिलाफ… Read More