एमपी में कोरोना पाबंदी खत्म, पूरी तरह खुलेंगे स्कूल, सरकार का बड़ा फैसला

भोपाल। मध्यप्रदेश में लम्बे वक्त तक कोरोना के कारण बंद रहे स्कूल एक बार फिर पूरी तरह से खुलने वाले हैं। हाल ही में शिवराज कैबिनेट ने कोरोना के सभी प्रतिबंधों को खत्म करते हुए छूट दे दी है। इसी बीच स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोलने का निर्णय, सरकार की ओर से लिए जाने की बात कही। वहीं स्कूल खुलने को लेकर आज या कल में विभाग आदेश जारी कर देगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में है ऐसे में पहले से तैयारी की जा रही थी की जल्द से जल्द स्कूल खोले जाएं और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो। वहीं निजी स्कूलों के पोर्टल पर फीस का ब्योरा नहीं देने पर इंदर सिंह परमार ने कहा कि कुछ स्कूलों की शिकायत मिली है जिन्होंने ब्योरा पोर्टल पर नहीं दिया है। ऐसे स्कूलों को विभाग द्वारा नोटिस दिया जाएगा और जवाब नहीं दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author