विदिशा के समाजसेवियों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

विदिशा। रायपुर बस्ती पहुंचे समाजसेवी संस्था संकल्प चाइल्ड एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने बाल दिवस मनाते हुए गरीब बच्चों को स्वलप्हार सहित शिक्षण सामग्री वितरण की। बता दें कि समाजसेवी द्वारा बस्ती के करीब 100 से बच्चों को मुफ्त पढ़ाया जा रहा है जो कदम काफी सराहनीय है।

विदिशा के समाजसेवियों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

संकल्प चाइल्ड एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। बताया गया कि गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कराते हुए उनका भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें समाजसेवी संस्थाएं भी लगातार अपना सहयोग प्रदान कर रहीं हैं।

इससे पहले भी कोरोना काल में संकल्प चाइल्ड एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जागरूकता फैलाते हुए लोगों को हैंड सेनिटाइजर, मास्क सहित साबुन का वितरण भी किया था।

You May Also Like

More From Author