56 ancient pillars temple

रतलाम का अनोखा मंदिर, 56 खंभे करते हैं पाप और पुण्य का फैसला

रतलाम से 10 किलोमीटर दूर गुणावद गांव में मलेनी नदी किनारे टेकरी पर बसे शिव मंदिर की काफी मान्यता है. मंदिर आने जाने के लिए रास्ता काफी कठिन है ऐसे में लोगों का मानना है कि किसी चमत्कार के जरिए ही यह मंदिर स्थापित हुआ है. पुरात्तव विभाग की इस जगह खोज में कई प्राचीन मूर्तियां भी निकली थी. मंदिर में 56 खंभे बने हुए है जिसपर लोगों की मान्यता है कि यही खंभे लोगों के पाप पुण्य का फैसला करते हैं।

Back To Top