Headlines
anadi kalpeshwar mahadev mandir alot

सावन सोमवारः आलोट के महादेव मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

आलोट। रतलाम जिले के आलोट स्थिति प्रसिद्ध अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर में एक समय में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती थी लेकिन कोरोना काल में मंदिर समिति द्वारा छोटे आयोजन के तहत सावन सामेवार के दिन श्रद्धालुओं को पूजन करने की अनुमति दी गई है।

  • अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर की है अनोखी मान्यता
  • कोरोना काल में मंदिर समिति ने अपनाए नियम
  • शिवभक्तों द्वारा की जाती है मंदिर की सेवाः पुजारी

बता दें कि सावन सोमवार के दिन भगवान शिव के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है लेकिन कोरोना काल के चलते इस समय लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती अपनाते हुए नियम बनाए गए हैं।

पुजारी जितेंद्र व्यास ने बताया कि राजा की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव का चमत्कार देखने को मिला था, जिसके बाद से ही मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकाना पूरी होती है, पुजारी ने बताया कि शिवभक्तों द्वारा मंदिर की सेवा की जाती है जबकि प्रशासन का कोई भी सहयोग नहीं मिलता है।

Back To Top