छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा तहसील अधिवक्ता संघ ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदोरिया के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारेाह किया अयोजित। अमरवाड़ा संघ अध्यक्ष राजेंद्र नेमा सहित सभी अधिवक्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित कर विदाई दी।
अमरवाड़ा तहसील अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा द्वारा पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदोरिया के सेवानिवृत्ति उपरांत आज अधिवक्ता कक्ष अमरवाड़ा में विदाई समारोह आयोजित किया गया। अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा के अध्यक्ष राजेंद्र नेमा सहित सभी अधिवक्ता गण एवं सभी न्यायाधीशों द्वारा फूल मालाओं से वीएस भदोरिया का अभिनंदन और स्वागत किया गया। जिसके दौरान तहसील अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा द्वारा पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदोरिया को स्मृति चिन्ह भेंट की गई। विदाई समारोह कार्यक्रम में न्यायाधीश बीएस भदोरिया द्वारा अपने जीवन के प्रमुख फैसलों और कुछ खास बातों को साझा किया गया।
विदाई समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशा विश्वकर्मा एवं अनिल करोठिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग1 संध्या मरावी, न्यायाधीश वर्ग 2 पलक राय, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 हर्रई,अनुविभागीय दंडाधिकारी दीपक वैध, तहसीलदार अमरवाड़ा रेखा देशमुख,एडीपिओ लोकेश घोरमारे, वरिष्ठ अधिवक्ता एसके नेमा,अशोक तिवारी,आर सी सोनी,सुरेश तिवारी,अजय सक्सेना,अपर लोक अभियोजक संदीप नेमा,पैरालीगल वालंटियर अंशुल जैन, प्रकाश वर्मा, मनीष नेमा,सीताराम कटारे, विनोद सिंगोरे , डीसी चंद्रवंशी, बृजमोहन वर्मा,अखिल सोनी,दुर्गेश वर्मा, लोकेश सक्सेना,प्रशांत साहू, जगदीश वर्मा, विनोद सिंगारे, रजनी राय, परवीन खान, शशिराम सूर्यवंशी, रामचरण डेहरिया, सीएल डेहरिया, राजकुमार सरेआम, रामेश्वर वर्मा, संतलाल परतेती पुनीत बेलवंशी एवं सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ट अधिवक्ता साथी, पत्रकार बंधु देवेंद्र जैन, सुजान सिंह उईके ओम प्रकाश मिश्रा साथी की उपस्थिति में विदाई दी गई।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More