Headlines
Sarwan Ratlam

रतलाम में युवति की सुदिग्ध मौत, दुष्कर्म का लगाया आरोप

रतलाम। जिले के सरवन में नाबालिग युवति की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा। एक युवक पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने किया बल प्रयोग, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी।

रतलाम SP गौरव तिवारी के मुताबिक कल दिन की घटना है, एक नाबालिग बालिका अचेत अवस्था मे मिली थी। उसे पुलिस ने हॉस्पिटल पहुचाया जहा डॉ ने उसे मृत घोषित किया। तभी कमलेश डोडियार भीड़ लेकर आया और धारा 302 ओर 376 में प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में जमा हो गए।

अधिकारियों ने पी एम रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की बात कही। लेकिन वह लोग पी एम करने के लिए शव को उठाने ही नही दे रहे थे। दोपहर से देर रात तक भीड़ को संमझाने की कोशिश की गई। मृत बालिका के परिजन भी पैनल से पी एम के लिए तैयार हो गए। तब भी कमलेश भीड़ को उकसाया रहा था। पुलिस ने जैसे तैसे शव को हॉस्पिटल से पैनल से पी एम के लिए ऱतलाम रात को रवाना किया तो कमलेश ओर भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया जिससे थाने के वाहन सहित अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने आशुगेस के गोले छोड़कर भीड़ को तीतर बितर किया। पुलिस ने कमलेश सहित 13 नामजद लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकण दर्ज किया है।

Back To Top