Headlines
Raltam Bahadurpur

रतालम के बहादुरपुर में मूलभूत सुविधाओं से बंचित ग्रामीण

रतालम। जिले के जावरा अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से बंचित है, वहीं जब ग्रामीण ग्राम पंचायत कार्यालय शिकायत करने पहुंचते हैं तो वहां पर अकसर ताला लटका मिलता है, जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय के लिए ही पंचायत के जिम्मेदार, कार्यालय आते हैं जबकि शिकायतों के लिए सिर्फ टालमटोल कर दी जाती है।

  • पंचायत कार्यालय में अकसर लटका रहता है ताला
  • 181 पर भी की गई शिकायतः ग्रामीण
  • टालमटोली करते हैं सरपंच और सचिवः ग्रामीण
  • नाली, स्ट्रीट लाइट, पेयजल की मुख्य समस्याः ग्रामीण

ग्रामीण जितेंद्र सिंह ने बताया कि किसी समस्या को लेकर जब ग्राम पंचायत कार्यालय आते हैं तो मौके पर सरपंच सचिव नहीं मिलते हैं, जबकि कारण पूछने पर यहां वहां के काम का हवाला दे दिया जाता है। बताया गया कि नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत करने के बाद भी आश्वासन मात्र ही दिया जाता है।

वहीं मामले में जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि 181 पर शिकायत मिली थी जिसके बाद अध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचकर समस्या सुनी गई थी, वहीं समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

Back To Top