ratlam rain

मौसम खुलते ही किसानों ने खेतों पर किया दवाई का छिड़काव, खरपतवार इल्लियों का प्रकोप

तलाम । लंबे समय से लगातार हुई बारिश होने और धूप नहीं निकलने से फसलों की बढवार नहीं हो पा रही थी. लगातार हो रही बारिश के चलते खेत इतने गीले हो चुके हैं कि खेतों में चल पाना मुश्किल हो रहा है. मौसम खुलने के बाद अब किसानों ने अपनी फसलों पर दवाई का छिड़काव शुरू कर दिया है. रतलाम जिले के ग्राम मेलुखेड़ी में किसान बद्रीलाल खराड़ी और श्यामलाल गोदा ने बताया की इस बार फसलों में फलों की कमी आई है जबकि खड़ी फसल में कीड़े लग रहे हैं. पीला मोजक बीमारी आने चलते खेती पर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है.

Back To Top