Headlines

रतलाम में यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस ने कसी कमर

  • रतलाम में यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस ने कसी कमर
  • नाबालिग वाहन चालकों को दी जा रही समझाइश
  • नियमों को तोड़ने वालों पर की गई चालानी कार्रवाई
  • रतलाम के नवागत एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

रतलाम के नवागत एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर 17 जुलाई मंगलवार से पुलिस ने यातायात सुधार अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को पुलिस ने जहां स्कूलों में दुपहिया वाहन लेकर आने वाले नाबालिक विद्यार्थियों को रोककर समझाइश दी, वहीं यातायात नियमों को तोड़ कर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की। रतलाम यातायात थाना प्रभारी, दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान शुरू हो गया है और व्यवस्था सुधरने तक जारी रहेगा दूसरी ओर वाहन पार्किंग पर भी विशेष ध्यान देकर बाजारों में सफेद पट्टी के अंदर वाहन खड़े कराए जाएंगे।


Back To Top