Headlines
Sulfuric acid leakageRatlam

रतलाम: एसिड से भरे टैंकर में हुआ रिसाव, अफरा तफरी मची

रतलाम। जिले के महू निमच हाईवे पर एक सलफ्युरिक एसिड से भरे टैंकर से रिसाव होने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया तो वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ सहित खांसी आने की परेशानी से जूझना पड़ा। बता दें कि यह टैकंर बिरला ग्रेसिग केमिकल डिवीजन का बताया जा रहा है जिसके घटला ब्रिज से गुजरने के दौरान रिसाव होने की खबर है।

  • महू निमच हाईवे पर टैंकर से हुआ रिसाव
  • सलफ्युरिक एसिड से भरा था टैंकर
  • ग्रेसिग केमिकल डिवीजन का बताया जा रहा टैंकर
  • नागदा से अहमदाबाद जा रहा था टैंकर

गैस रिसाव की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर ओद्योगिक थाना पुलिस सहित नागदा फेक्ट्री की टीम भी मौके पर पहुंची। बताया गया कि नागदा से अहमदाबाद के लिए यह टैंकर जा रहा था, वहीं लीकेज के बाद टैंकर के एसिड को दूसरे टैंकर में ट्रांसफर किया गया है, जबकि एसिड से फसल या पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होने की बात कही गई।

Back To Top