Headlines
Rewa Kanchanpur

रीवा के उकठा कंचनपुर के लोगों ने की रोड निर्माण की मांग

रीवा। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गाथा लिखने का दम भर रही है, लेकिन इसके बाद भी मध्यप्रदेश के रीवा जिले का एक गांव ऐसा है जहां पहुंचने में ग्रामीणों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामला जनपद पंचायत रायपुर अंतर्गत ग्राम उकठा कंचनपुर का है जहां ग्रामीणों द्वारा पैपखरा से पड़रा नाला तक लगभग 3 किलोमीटर तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

https://youtu.be/CqB-7Xi9aHs

  • लगभग 30 सालों से अटका है रोड निर्माण
  • जिला स्तर पर की जा चुकी है शिकायतः ग्रामीण
  • राशि मंजूर होने के बाद भी नहीं हुआ निर्माण
  • पड़रा से पैपखरा तक रोड मेरे अधिकार में नहींः सरपंच

ग्रामीण ने बताया कि बीते लगभग 30 सालों से रोड निर्माण अटका हुआ है जबकि इस संबंध में जिला स्तर तक भी शिकायत की जा चुकी है, वहीं मुख्य बात है कि 2017-18 में राशि मंजूदर होने के बाद भी आज तक निर्माण नहीं हो सका है।

वहीं मामले में ग्राम सरपंच, राजीव लोचन तिवारी ने बताया पड़रा मार्ग से पैपखरा तक रोड निर्माण उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है जबकि जो अधिकार क्षेत्र में है उसका निर्माण कराया जाएगा।

Back To Top