Rewa Girish Gautam Viral Video : रीवा में जनचौपाल के दौरान लोगों से मिलने पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ग्रामीणों को हनुमानजी के सामने चुनौती देने की बात कह रहे हैं. दरअसल गिरी गौतम अपने बेटे राहुल गौतम के लिए चुनाव प्रचार पर थे जो कि वार्ड 27 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं. प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने विधायक निधि और स्पीकर निधि से सहायता राशि न मिलने की बात कही जिसको लेकर फिर जो हुआ वो वीडियो में देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक ग्रामीणों ने जब विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो गिरीश गौतम भड़क गए और फिर हनुमान जी के सामने चुनौती देने की बात कहते हुए कहा कि अगर यदि खाते में पैसा मिल गया तो इस गांव का एक वोट नहीं चाहिए मुझको, मैं इंकार करके जाने चाहता हूं. चहिलए मंजूर है सबको, मैं चुनौती दे रहा हूं. मै चुनौती देकर जाना चाहता हूं माता बहनों. एक वोट नहीं चहिए, जिसको तबियत हो उसको दे देना. यदि सारे लोगों का RTGS नहीं गया तो, खाते में नहीं गया तो. इसके आगे गिरीश गौतम बोले कि यदि पैसा चेक से या नगद हाथों में गया होगा तो भी मैं इस्तीफा दे दूंगा.
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More