Rewa Girish Gautam Viral Video : रीवा में जनचौपाल के दौरान लोगों से मिलने पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ग्रामीणों को हनुमानजी के सामने चुनौती देने की बात कह रहे हैं. दरअसल गिरी गौतम अपने बेटे राहुल गौतम के लिए चुनाव प्रचार पर थे जो कि वार्ड 27 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं. प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने विधायक निधि और स्पीकर निधि से सहायता राशि न मिलने की बात कही जिसको लेकर फिर जो हुआ वो वीडियो में देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक ग्रामीणों ने जब विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो गिरीश गौतम भड़क गए और फिर हनुमान जी के सामने चुनौती देने की बात कहते हुए कहा कि अगर यदि खाते में पैसा मिल गया तो इस गांव का एक वोट नहीं चाहिए मुझको, मैं इंकार करके जाने चाहता हूं. चहिलए मंजूर है सबको, मैं चुनौती दे रहा हूं. मै चुनौती देकर जाना चाहता हूं माता बहनों. एक वोट नहीं चहिए, जिसको तबियत हो उसको दे देना. यदि सारे लोगों का RTGS नहीं गया तो, खाते में नहीं गया तो. इसके आगे गिरीश गौतम बोले कि यदि पैसा चेक से या नगद हाथों में गया होगा तो भी मैं इस्तीफा दे दूंगा.
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More
विदिशा के राजीव नगर स्थित CIIT कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के… Read More
विदिशा: विदिशा जिले के ग्राम ओलिंजा में श्रीकालभैरव भगवान की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर… Read More