Maharashtra Political Turmoil : महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच कमलनाथ की एंट्री

Maharashtra Political Turmoil : महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल की शुरूआत होते ही देशभर में चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है. शिवसेना के बागी विधायक गुजरात से निकलकर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. ऐसे में एक बड़े राजनीतिक फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं. इस उठा पटक के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई है. महाराष्ट्र में इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांग्रेस भी अपने विधायकों को साधने के लिए फ्रंटफुट पर आ चुके हैं और आलाकमान ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (kamal nath) को मुंबई भेज दिया है.

मीडिया से रूबरू हुए कमलनाथ ने कहा कि – ये जो सौदे की राजनीति है जिसका देश में आज उपयोग किया जा रहा है. झारखंड में देखी गई, पैसा और पोस्ट आज की राजनीति है. ये हमारे संविधान के विपरीत है और ऐसी राजनीति की शुरूआत आगे के लिए खरतरनाक है. शिवसेना को अपने आप तय करना है कि वो विधायकों से कैसे बात करेंगे, जहां तक कांग्रेस का सवाल है कांग्रेस में पूरी एकता है, कांग्रेस के विधायक विकाउ नहीं हैं. कांग्रेस के विधायक सभी टिके रहेंगे.

You May Also Like

More From Author